नई दिल्ली। 9 फरवरी कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरु होने वाली है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में इस टेस्ट श्रृंखला में उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिल सकती है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास टेस्ट मैच में शतक लगाने का बेहतरीन मौका है। वो नंवबर 2019 से भारत के लिए एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका टेस्ट में शतक लगाने का सूखा खत्म हो सकता है। दरअसल चार टेस्ट के 8 पारियों में कोहली के पास शतक लगाने का बेहतरीन मौका है।
बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ घर पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 50 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में 21 बार भारत को तो वहीं 13 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है। जबकि 15 टेस्ट मुकाबलों का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला है, वहीं एक मैच टाई रहा है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के प्रसारण का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स चैनल के पास है। इसे स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों में इसको हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में देख सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा।
Tripura Election: 11 और 13 फरवरी को त्रिपुरा में रैली करेंगे पीएम मोदी, 16 फरवरी को होना है मतदान
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…