India vs Pakistan: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हाइप्रोफाइल मुकाबला खेला गया। इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। हार के बाद जहां भारतीय फैंस जश्न मनाने में जुट गए तो वहीं पाकिस्तानियों का मुंह देखने लायक था। वहीं कुछ पाकिस्तानी ऐसे भी थे, जो विराट के शतक पर जश्न मनाते हुए नजर आए।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ पाकिस्तानी फैंस विराट के शतक पर झूम उठते हैं। उस समय उन्हें इस बात का भी दुःख नहीं रहता है कि वो यह मैच हार चुके हैं। सब मिलकर नाच-गाना करने लगते हैं। बता दें कि इंडियन टीम ने कल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। वहीं भारत ने सिर्फ 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने अपना 51वां शतक भी पाकिस्तान के खिलाफ लगाया। उन्होंने नाबाद 100 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 56 तो शुभमन गिल ने 46 रन बनाए।
CELEBRATION IN PAKISTAN FOR VIRAT KOHLI’S HUNDRED. 🤯pic.twitter.com/WOkDj8d8nN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल( उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, सलमान आगा,सऊद शकील,तैय्यब ताहिर, नसीम शाह, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और हारिस रऊफ।
दिल्ली पुलिस ने भी पाकिस्तान की हार पर लिए मजे, “पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाजें आ रही है”