Advertisement

कोहली ने याद किया इस विराट मैच को, इंस्टाग्राम में दे दिया यह रिएक्शन

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं दांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि, यह मैच उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होने कैप्शन में मैच की तारीख लिखते हुए कहा कि, यह मेरे दिले मे हमेशा खास रहेगा। किस तस्वीर को […]

Advertisement
कोहली ने याद किया इस विराट मैच को, इंस्टाग्राम में दे दिया यह रिएक्शन
  • November 26, 2022 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं दांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि, यह मैच उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होने कैप्शन में मैच की तारीख लिखते हुए कहा कि, यह मेरे दिले मे हमेशा खास रहेगा।

किस तस्वीर को शेयर किया कोहली ने

दांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर12 के मैच को याद करके उसकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम मे शेयर की है, उन्होने कहा है की 23 अक्टूबर 2022 मेरे दिले के हमेशा करीब रहेगा। हम आपको बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ इस विश्व कप मे टीम इंडिया कोहली की बदौलत पाकिस्तान को परास्त करने मे कामयाब हो पाई थी। इस मैच मे कोहली ने नाबाद पारी खेलते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई थी।

कोहली ने खेली थी शानदार पारी

इस मैच मे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 53 गेंदों का सामना किया था। इसमें विराट कोहली ने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की अजेय पारी खेली थी। इस पारी को विराट कोहली ने अपने जीवन की सबसे बेहतरीन पारी बताया है।
हम आपको बता दें कि, विराट कोहली ने इस मैच मे जहाँ शानदार प्रदर्शन किया वहीं उन्होने मैच के अन्तिम क्षणों में अपनी बुद्धिमत्ता एवं सूझबूझ का भी नज़ारा दिखाया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान पर चार विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाने की कवायद की थी। भले ही इस श्रंखला में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों परास्त हो गई थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया यह मैच कोहली के दिल के सबसे करीब है।

Advertisement