नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 4 गगनचुंबी छक्का निकला। अब वो भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम एक समय काफी मुश्किल में नजर आ रही थी, फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सू्र्यकुमार यादव के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण एवं बड़ी साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही उन्होंने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, दरअसल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे पायदान पर आ गए हैं। कोहली से पहले कोच राहुल द्रविड़ का नाम इस पोजिशन पर तय था, जो अब खिसककर नंबर 3 पर चले गए हैं। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची मे टॉप 3 में सचिन, कोहली और द्रविड़ का नाम दर्ज है।
भारत के तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 34,357 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। वहीं अब दूसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज हो गए हैं, जिन्होंने 471 मैचों की 525 पारियों में कुल 24, 078 रन बनाए हैं। बल्लेबाजों की इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम दर्ज है जिन्होंने 504 मैचों की 599 पारियों में कुल 24,064 रन बनाए हैं।
टी-20 श्रृंखला जीतने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। दरअसल टीम इंडिया ने एक साल सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो पहले पाकिस्तान के नाम था। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने ये रिकॉर्ड पिछले साल बनाया जिसमें उन्होंने 20 टी-20 मैच जीते थे। वहीं भारत ने इस साल मात्र 9 महीने में ही 21 टी-20 जीतकर पाकिस्तान के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात, 2-1 से जीती सीरीज
IND vs AUS: कोहली-सूर्या की आतिशी पारी से भारत की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान का तोड़ा रिकॉर्ड
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…