Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली, ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय

Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली, ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय

नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। हाल ही में एशिया कप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले विराट कोहली एक रिकॉर्ड के काफी नजदीक हैं। जो वो […]

Advertisement
VIRAT KOHLI
  • September 16, 2022 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। हाल ही में एशिया कप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले विराट कोहली एक रिकॉर्ड के काफी नजदीक हैं। जो वो इस टी-20 सीरीज में बना सकते हैं।

20 सितंबर से होगी श्रृखंला की शुरूआत

भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज विराट कोहली एक रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं, इस रिकॉर्ड को आज तक टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज छू नहीं पाया है। 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच भारतीय सरजमीं पर तीन मुकाबलों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज शुरू हो रही है। इस श्रृंखला में भारतीय स्टार कोहली के पास ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।

अपने नाम दर्ज करेंगे ये महारिकॉर्ड

अगर भारतीय स्टार विराट कोहली 20 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 98 रन बना लेते हैं, तो वह टी-20 क्रिकेट में ओवरऑल 11,000 रन पूरा करने वाले टीम इंडिया के पहले बैट्समैन बन जाएंगे। बता दें कि अभी तक भारत का कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाया है। अगर किंग कोहली ऐसा करते हैं, तो वह टीम इंडिया के क्रिकेट इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

दुनिया के चौथे बल्लेबाज बनेंगे कोहली

भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 349 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 40.37 के कमाल की औसत से कुल 10902 रन बनाए हैं। अब कोहली मात्र 98 रन बनाते ही टी-20 में 11,000 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और दुनिया के चौथे प्लेयर बन जाएंगे। उनसे आगे क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड का नाम है, जिन्होंने 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

T-20 World Cup: पाकिस्तान की ये टीम खेलेगी टी-20 वर्ल्ड कप, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को किया शामिल

T-20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने टीम चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल, कहा- ‘चीप सिलेक्शन’

Advertisement