भारत के पूर्व बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय कप्तान कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकते है. विश्वनाथ के अलावा कई और पूर्व खिलाड़ियों ने भी कोहली की जमकर तारीफ की है.
कोलकाताः भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. दक्षिण अफ्रीका में रिकार्डों का पहाड़ खड़ा करने वाले कोहली के बारे में इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि यह खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि ऐसा करना विराट के लिए काफी कठिन होगा. इससे पहले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी विराट के लिए यह भविष्यवाणी की थी.
कोलकाता में चल रही एक अंडर-14 आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट से इतर विश्वनाथ ने कहा, ‘कोहली ने पिछले कुछ सालों में कमाल का प्रदर्शन किया है और निरंतरता दिखाई है। वह लगातार शतक बना रहे हैं। उनके पास तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका होगा, हालांकि यह थोड़ा मुश्किल होगा।’ उन्होंने आगे जोड़ा कि, ‘रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। मैं कोहली के लिए काफी खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि सचिन भी इससे खुश होंगे। हालांकि उन्हें अभी काफी लंबा सफर तय करना है। वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। उनकी निरंतरता, रन बनाने की भूख, आक्रमकता कमाल की है।’
आपको बता दें कि विश्वनाथ इकलौते ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने ऐसी भविष्य़वाणी की है. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग भी कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी कर चुके है. ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहने वाले सहवाग ने एक ट्विट करके भविष्यवाणी की है कि कोहली वनडे में 62 शतक लगाएंगे. सहवाग की ये भविष्यवाणी अगर सही साबित होती है तो कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड बना सकते हैं। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो कोहली को सार्वकालिक महान वनडे बल्लेबाज बताया है.
विराट कोहली के 35वें शतक और साउथ अफ्रीका में जीत पर अनुष्का शर्मा ने इस तरह जाहिर की खुशी
दक्षिण अफ्रीका में हुई इस गलती को इंग्लैंड दौरे पर दोहराना नहीं चाहता BCCI, उठाया यह कदम