सूरत. कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमों के बीच 1 दिसंबर (रविवार) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें की निगाहें फाइनल जीतने पर होंगी. कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच ये मुकाबला सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम मे खेला जाएगा. कर्नाटक और तमिलनाडु इससे पहले एक-एक बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत चुके हैं. इन दोनों टीमें से दूसरी बार कोई टीम चैम्पियन बनेगी. गुजरात और बड़ौदा की टीमें 2-2 बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल खिताब जीत चुकी हैं. आइए हम आपको कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
अपने अंतिम एकादश में ज्यादातर टीम मैनेजमेंट उसी प्लेइंग इलेवन पर भरोसा करता है जो स्क्वायड लगातार मैच जीत रहा हो. ऐसे में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करना उचित नहीं माना जाता है. कर्नाटक की टीम ने सेमीफाइनल मैच में हरियाणा को 8 विकेट से हराया था. वहीं तमिलनाडु ने राजस्थान को सेमीफाइनल मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त दी. फाइनल मुकाबले में ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी.
कर्नाटक की टीम- मनीष पांडेय (कप्तान), करुण नायर, पवन देशपांडे, प्रवीण दुबे, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, प्रतीक जैन, अनिरुद्ध जोशी, रोहन कदम, वी कौशिक, अभिमन्यु मिथुन, देवदत्त पडिक्कल, रवि कुमार समर्थ, लवनीथ सिसोदिया, जगदीश सुचित, रोनित मोरे
कर्नाटक की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडेय, करुण नायर, रोहन कदम, कष्णप्पा गौतम, वी कौशिक, श्रेयस गोपाल, अभिमन्यु मिथुन, रोनित मोरे
तमिलनाडु की टीम- दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, बाबा अपराजित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, सी हरि निशांत, नारायण जगदीशन, जे कौशिक, एम मोहम्मद, टी नटराजन, जी पेरियास्वामी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शाहरुख खान, कृष्णामूर्ति विग्नेश, मुरली विजय, वाशिंगटन सुंदर
तमिलनाडु की संभावित प्लेइंग इलेवन- सी हरि निशांत, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, दिनेश कार्तिक, बाबा अपराजित, विजय शंकर, मणिमारन सिद्धार्थ, मुरुगन अश्विन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, टी नटराजन.
Also Read:
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…