सूरत. देश की प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मैच 1 दिसंबर को सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होगा. फाइनल मैच जीतने के लिए दोनों ही टीमें जबरदस्त कोशिश करेंगी. इससे पहले तमिलनाडु और कर्नाटक की टीम एक-एक बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला जीत चुकी हैं. ये तीसरी बार होगा जब कोई टीम दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतेगी. बड़ौदा और गुजरात की टीमें 2- 2 बार फाइनल जीत चुकी हैं. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं मनीष पांडेय की कप्तानी में कर्नाटक ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है. मौजूदा समय में कर्नाटक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का विजेता है. देखना होगा की कर्नाटक तमिलनाडु के खिलाफ अपने खिताब की बचा पाएगा या नहीं. आइए हम आपको बताते हैं कि कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेले जाने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइलन मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
29 अक्टूबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने हरियाणा को 8 विकेट से हराया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु ने राजस्थान को 7 विकेट से शिकस्त दी. इन दिन दोनों टीमों का मुकाबला फाइनल मैच में होगा. क्रिकेट फैन्स का मानना है कि कर्नाटक की टीम तमिलनाडु पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम तमिलनाडु के फाइनल मुकाबले में हरा चुकी है.
कहां खेला जाएगा कर्नाटक बनाम तमिलनाडु सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 का फाइनल मैच?
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें खिताबी मुकाबला जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी.
कब खेला जाएगा कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला?
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खिताबी मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे मैच शुरू होगा. कर्नाटक की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब बचाने उतेरगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है कर्नाटक बनाम तमिलनाडु के बीच खेले जाने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेले जाने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर भी उपलब्ध रहेगी. वहीं ऑल इंडिया रेडियो का आकाशवाणी सूरत केंद्र इस मैच का आंखों देखा हाल प्रसारित करेगा.
कर्नाटक की टीम- मनीष पांडेय (कप्तान), करुण नायर, पवन देशपांडे, प्रवीण दुबे, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, प्रतीक जैन, अनिरुद्ध जोशी, रोहन कदम, वी कौशिक, अभिमन्यु मिथुन, देवदत्त पडिक्कल, रवि कुमार समर्थ, लवनीथ सिसोदिया, जगदीश सुचित, निहाल उलाल
तमिलनाडु की टीम- दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर बाबा अपराजित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, सी हरि निशांत, नारायण जगदीशन, जे कौशिक, एम मोहम्मद, टी नटराजन, जी पेरियास्वामी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शाहरुख खान, कृष्णामूर्ति विग्नेश, मुरली विजय, वाशिंगटन सुंदर
Also Read:
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…