Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जानें कौन हैं सचिन धास? हारी बाजी पलटकर बने भारत की जीत के हीरो

जानें कौन हैं सचिन धास? हारी बाजी पलटकर बने भारत की जीत के हीरो

नई दिल्ली। भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया ने 6 फरवरी को बेनानी में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम को 2 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से सचिन धास ने 96 और कप्तान उदय सहारन ने 81 रनों की […]

Advertisement
जानें कौन हैं सचिन धास? हारी बाजी पलटकर बने भारत की जीत के हीरो
  • February 7, 2024 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया ने 6 फरवरी को बेनानी में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम को 2 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से सचिन धास ने 96 और कप्तान उदय सहारन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली। सचिन धास नेपाल के खिलाफ भी टीम इंडिया के संकटमोचक बने थे।

आइए जानते हैं कौन हैं सचिन जो बन गए हैं टीम इंडिया के नए हीरो…

सचिन धास ने संकट के समय में भारत के लिए 95 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली। एक समय भारत ने 32 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन आखिर में 7 गेंद शेष रहते हुए ही यह मुकाबला जीत लिया। दरअसल सचिन धास और कप्तान उदय सहारन के बीच में 171 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। इससे पहले सचिन धास ने नेपाल के साथ हुए मैच में 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। अपनी बल्लेबाजी से सचिन ने यह दावा ठोक दिया है कि आने वाले वक्त में वो सीनियर टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

छक्का मारने के लिए हैं मशहूर

छक्का मारने के लिए मशहूर सचिन धास महाराष्ट्र के बीड के निवासी हैं। इनके पिता संजय धास ने इनका नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा है। सुनील गावस्कर के बाद सचिन तेंदुलकर संजय के पसंदीदा क्रिकेटर हैं। एक इंटरव्यू में सचिन के पिता ने बताया कि उन्हें खुद भी क्रिकेट खेलने के शौकीन रहे हैं। सचिन के जन्म से पहले ही उन्होंने तय कर लिया था कि उनका बेटा बड़ा होकर क्रिकेटर ही बनेगा।

यह भी पढ़ें-

9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, पाकिस्तान से हो सकती है भिड़ंत

Advertisement