Indira Gandhi: जानिए इंदिरा गांधी को किसने कहा था ‘गूंगी गुड़िया’, 4 बार रह चुकी हैं देश की प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री को लोग आयरन लेडी के नाम से पहचानते हैं। इस नाम का तमगा उनको साहसिक फैसलों को लेने के कारण दिया गया था। हालांकि 4 बार सियासत को संभाल चुकी इंदिरा के कुछ फैसले विवादित भी रहे। अपने प्रधानमंत्री काल में उन्होंने देश में आपातकाल लगाने का फैसला लिया था, जिसकी वजह से उनको अपना प्रधानमंत्री पद तक गंवाना पड़ा।

इन्होंने कहा था ‘गूंगी गुड़िया’

इंदिरा गांधी को लोग उनको व्यक्तित्व और साहसिक फैसलों की वजह से पहचानते हैं। जिनके कारण उनको आयरन लेडी भी कहा जाता है। इंदिरा ने प्रधानमंत्री रहते हुए कई ऐसे फैसले लिए जिसके कारण मोरारजी देसाई ने उनको ‘गूंगी गुड़िया’ तक कह दिया था। इनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कमला नेहरू के यहां हुआ था। इंदिरा नाम उनके दादा मोतीलाल नेहरू द्वारा दिया गया था। उनके सुंदर चेहरे के कारण पिता ने उनके नाम के आगे प्रियदर्शिनी भी लगा दिया। इंदिरा अपने जीवन काल में लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की सत्ता संभाली।

इंदिरा के दो विवादित फैसले

बता दें कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा के कुछ फैसले काफी विवादित रहें, जिसकी वजह से उनको सत्ता से हाथ तक धोना पड़ा। उनके प्रधानमंत्री रहते हुए भारत में आपातकाल लगाया गया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई और आपातकाल का खामियाजा उनको भारत की सत्ता गंवा कर चुकाना पड़ा। वहीं दूसरा विवादित फैसला उनके द्वारा सिक्खों के पवित्र स्थल यानी स्वर्ण मंदिर में साल 1984 में सैन्य कार्रवाई करवाना था। जिसके बाद उनके ही सिख बॉडीगार्ड ने उनको जान से मार दिया।

Tags

assassination of indira gandhigandhiIndiaindiraIndira Gandhiindira gandhi assassinatedindira gandhi biographyindira gandhi deathindira gandhi death anniversaryindira gandhi death video
विज्ञापन