नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के छटे मुकाबले को पाकिस्तान ने हांगकांग को जबरदस्त शिकस्त देकर सुपर-4 में पहुंच गई है। बाबर की अगुवाई में पाकिस्तानी टीन ने हॉन्गकॉन्ग को मात देकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए है। पाक ने हांगकांग को 155 रन से जीत दर्ज की है। इस टीम के […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के छटे मुकाबले को पाकिस्तान ने हांगकांग को जबरदस्त शिकस्त देकर सुपर-4 में पहुंच गई है। बाबर की अगुवाई में पाकिस्तानी टीन ने हॉन्गकॉन्ग को मात देकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए है। पाक ने हांगकांग को 155 रन से जीत दर्ज की है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय के क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने साल 2007 में केनिया के ऊपर दर्ज की थी। इस मुकाबले को श्रीलंका ने 172 रनों से जीत लिया था। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान के नाम है जो बीते दिन हांगकांग को 155 के बड़े अंतर जीत दर्ज की है। वहीं, तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है जिन्होंने साल 2018 में आयरलैंड को 143 रनों से मात दी थी.
गौरतलब है कि वर्ल्ड अंतरराष्ट्रीय टी-20 टीम में रनों के लिहाज से सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के मामले श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद भारत का नाम आता है। टीम इंडिया ने साल 2018 में आयरलैंड को 143 रनों से मात दी थी.
बता दें कि एशिया कप में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज रिजवान ने हांगकांग के खिलाफ अपने टी-20 करियर के 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले सातवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा करने वाले बल्लेबाज मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, कामरान अकमल, बाबर आजम, उमर अकमल और अहमद शहजाद के नाम शामिल है। वहीं, अब रिजवान भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रिजवान ने हांगकांग के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से मात दी है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का टारगेट दिया। मुकाबले में पाक के लिए ओपनर मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन पारी खेली. फखर जमान ने भी शानदार बल्लेबाजी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से एहसान खान ने 2 विकेट लिए। बाकि कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना