• होम
  • खेल
  • जानें किन भारतीय खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में जड़े है शतक?

जानें किन भारतीय खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में जड़े है शतक?

  नई दिल्ली। यूएई में हो रहे एशिया कप 2022 के सुपर-4 के मैच के दौरन विराट कोहली गुरुवार (8 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मैचों में अपना पहला शतक बनाया। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने शतक के साथ, विराट अब केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो खेल के तीनों […]

cricektcricekt news: सभी प्रारूपों शतक news: सभी प्रारूपों शतक
inkhbar News
  • September 10, 2022 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 

नई दिल्ली। यूएई में हो रहे एशिया कप 2022 के सुपर-4 के मैच के दौरन विराट कोहली गुरुवार (8 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मैचों में अपना पहला शतक बनाया। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने शतक के साथ, विराट अब केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो खेल के तीनों प्रारूपों में तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचे हैं।

कोहली ने बनाया 71वां शतक

बता दें कि गुरुवार (8 सितंबर) को, पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम इंडिया के चल रहे एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट के सुपर 4 मैच के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ मेन इन ब्लू के लिए अपना पहला टी-20 शतक बनाया। कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने में 53 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर फरीद अहमद को छक्का लगाकर टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना कुल 71वां शतक बनाया।

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 में पहला शतक लगाया है। जिसके साथ ही वो तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाली फेहरिस्त चौथे भारतीय बल्लेबाज में बन गए है। गौरतलब है कि कोहली के अलावा खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाली लिस्ट में रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल शामिल है।

टी-20 में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

अब तक, केवल छह भारतीय बल्लेबाजों के नाम टी-20 मैचों में शतक हैं, और उन छह में से दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। हालांकि, अन्य चार खिलाड़ी – रैना, राहुल, रोहित और कोहली – ने खेल के तीनों प्रारूपों में तीन अंकों की बाधा को तोड़ दिया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना