Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जानिए बारबाडोस में फैन ने विराट कोहली को क्या दिया सरप्राईज गिफ्ट

जानिए बारबाडोस में फैन ने विराट कोहली को क्या दिया सरप्राईज गिफ्ट

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला गया। जंहा पर भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे वनडे में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे वहीं रोहित और कोहली को आराम दिया गया था। अब सोशल मीडिया पर […]

Advertisement
जानिए बारबाडोस में फैन ने विराट कोहली को क्या दिया सरप्राईज गिफ्ट?
  • July 30, 2023 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला गया। जंहा पर भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे वनडे में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे वहीं रोहित और कोहली को आराम दिया गया था। अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विडियो में एक फैन विराट को ब्रेसलेट गिफ्ट करते हुए दिखाई दे रहा है।

बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक फैन विराट को ब्रेसलेट गिफ्ट करते हुए दिखाई दे रहा है। विराट कोहली ने ब्रेसलेट लेने के बाद हाथों में पहन कर देखा। वीडियो में फैंस विराट के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस के बीच विराट कोहली के लिए दिवानगी साफ देखी जा सकती है।

दूसरे वनडे में भारत हारा

दूसरे वनडे में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे वहीं रोहित और कोहली को आराम दिया गया था। दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारत ने पहले वनडे में मेजबान वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था। वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement