IND vs SA: जानिए रांची में मौसम का हाल, पहले वनडे में बारिश ने डाला था खलल

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाना है। टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। पहले मुकाबले में बारिश की वजह से ओवरों को घटा कर 40-40 ओवर […]

Advertisement
IND vs SA: जानिए रांची में मौसम का हाल, पहले वनडे में बारिश ने डाला था खलल

SAURABH CHATURVEDI

  • October 9, 2022 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाना है। टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। पहले मुकाबले में बारिश की वजह से ओवरों को घटा कर 40-40 ओवर कर दिया गया था। इस मुकाबले में भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इस मैदान के पिछले रिकॉर्डों को ध्यान रखते हुए टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

बारिश डाल सकता है मैच में खलल

मौसम विभाग के अनुसार रांची में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं रात में ये तापमान घट कर 21 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। यहां पर मैच के दौरान बारिश होने की 80 फीसदी संभावना है, वहीं देर रात इसकी संभावना घट कर 20 फीसदी तक हो जाएगी। मुकाबले के दौरान हवा का बहाव 30 किमी प्रति घंटे का रहेगा। वहीं आर्द्रता 78 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

बल्लेबाजों की मददगार है पिच

अगर बात रांची की पिच की करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। शुरूआत में जरूर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बड़ेगा पिच स्लो होती चली जाएगी। बता दें कि इस पिच पर भारत एक बार भी लक्ष्य को बचाने में कामयाब नहीं हुआ है। जबकि दो बार लक्ष्य को हासिल करके भारत ने मुकाबला जीता है।

करो या मरो मुकाबला जीतना चाहेगा भारत

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज टेम्बा बावुमा वाली साउथ अफ्रीकी टीम से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। ये मुकाबला भारत के लिए करो या मरो मुकाबला होगा। ये मैच हारते ही टीम इंडिया के हाथो से ये सीरीज निकल जाएगी और आखिरी मुकाबला बस औपचारिकता मात्र खेलना पड़ेगा। ऐसे में कप्तान शिखर धवन और कोच वीवीएस लक्ष्मण एक नई रणनीती के साथ प्लेइंग-11 में बदलाव करके श्रृंखला में वापसी करना चाहेंगे।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रद्द! जानिए क्या है बड़ी वजह?

Advertisement