Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Izhan Mirza Malik Name Meaning: जानिए सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे इजहान के नाम का क्या है मतलब?

Izhan Mirza Malik Name Meaning: जानिए सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे इजहान के नाम का क्या है मतलब?

Sania Mirza Shoaib Malik Son Izhan Mirza Malik Name Meaning: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर बेटे ने जन्म लिया है. खुद शोएब मलिक और फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने यह खुशखबरी लोगों को दी है. खबर की मानों तो शोएब और सानिया ने अपने बेटे का इजहान इजहान मिर्जा मलिक नाम रखा है. आइए जानते हैं इजहान नाम का मतलब.

Advertisement
know pakistan cricketer Shoaib Malik and indian tennis star Sania Mirza Son Izhan Name Meaning
  • October 30, 2018 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद उनके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शोएब-सानिया के बेटे को लेकर उत्साहित नजर आए हैं. सानिया और शोएब ने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा है. दरअसल ‘इजहान’ नाम के कई मतलब होते हैं. अंग्रेजी मूल के अनुसार इस नाम का अर्थ है ‘प्यार से भरा.’ वहीं मुस्लिम धर्म के अनुसार, इस नाम का अर्थ बताया गया है ‘बुद्धिमान लड़का.’ और अरबी में इस नाम का अर्थ है खुदा को मानने वाला.

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के घर बेटे आने की बात सुनकर दोनों देशों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर फराह खान यह खुशखबरी इंस्टाग्राम पर एनिमेटिड फोटो शेयर कर सभी को दी थी. जिसके बाद फिल्म और किक्रेट जगत से जुड़ी हस्तियों की ओर से इस प्यारे कपल को लगातार बधाइयां आ रही हैं. वहीं फराह खान ने एक दूसरी पोस्ट डालकर नन्हें इजहान से मिलने की लिए पाकिस्तान आने की इच्छा भी व्यक्त की है.

https://www.youtube.com/watch?v=-yMvhB_XMbo

वहीं दूसरी ओर छोटे इजहान के पिता शोएब मलिक ने भी ट्वीट कर यह खुशखबरी सुनाई है. शोएब मलिक ने ट्वीट में कहा कि वे बेहद उत्सुक होकर बता रहे हैं कि उनके घर बेटे ने जन्म लिया है और मेरी प्यारी बहुत अच्छी है और हमेशा की तरह मजबूत है.

Sania Mirza and Shoaib Malik Son Name Izhaan Mirza Malik: सानिया मिर्जा-शोएब मलिक ने बेटे का नाम रखा इजहान मिर्जा मलिक

Sania Mirza shoaib Malik Blessed with a baby boy Celebrities Reaction : बॉलीवुड सितारों ने सानिया मिर्जा-शोएब मलिक को बेटे के जन्म पर दी शुभकामनाएं

Tags

Advertisement