नई दिल्ली। एकदिवसीय वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. 5 अक्टूबर से इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय टीम का ऐलान कब होगा. 5 सितबंर के दिन होगा टीम का ऐलान बता दें कि इंडियन […]
नई दिल्ली। एकदिवसीय वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. 5 अक्टूबर से इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय टीम का ऐलान कब होगा.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईसीसी ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान करने को कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड कप से एक महीने पहले यानी 5 सितंबर के दिन सभी टीमों को अपने स्क्वॉड की घोषणा करनी है.
वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल जसप्रीत बुमराह ने अपने वापसी का ऐलान कर दिया है. बीते काफी समय से वो चोट के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने थे. ऐसे में अब बुमराह का वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने की उम्मीद की जा रही है.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के बाद से बाहर चल रहे हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वो नेट में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. शेयर की वीडियो में बुमराह थ्रो करते हुए नजर आ रहे हैं और ब्रैकग्राउंड में गाना ‘दुनिया को बता दो मैं घर आ रहा हूं.’ बज रहा है.