September 18, 2024
  • होम
  • जानें पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी? भारतीय प्लेयर के बारे में जानकर आ जाएगा तरस

जानें पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी? भारतीय प्लेयर के बारे में जानकर आ जाएगा तरस

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 14, 2024, 1:20 pm IST

नई दिल्ली: हॉकी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार यानी आज 14 सितंबर को खेला जाएगा। करीब 350 दिन बाद दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ने जा रही हैं. क्या आप जानते हैं कि इसे खेलने वाले देश के खिलाड़ियों की सैलरी कितनी है? आइए आज हम आपको बताते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरह हॉकी इंडिया से कोई वेतन नहीं मिलता है। वहीं पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ियों की हालत और भी खराब है, जिसका खुलासा खुद पूर्व हॉकी खिलाड़ी अख्तर रसूल ने किया है.

भारतीय हॉकी प्लेयर

बता दें कि भारत में हॉकी खिलाड़ी न तो किसी सरकारी नौकरी में हैं और न ही उन्हें उस नौकरी से कोई वेतन मिलता है. हॉकी इंडिया ने 2022 में हर मैच जीतने पर हर खिलाड़ी को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया था. ये दोनों भारतीय हॉकी खिलाड़ियों की आय के मुख्य स्रोत हैं. इसके अलावा टूर्नामेंट जीतने पर मिलने वाली रकम भी खिलाड़ियों के बीच बांटी जाती है. हॉकी इंडिया इनाम के तौर पर पैसे भी देता है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर सभी खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

पाकिस्तानी प्लेयर का बुरा हाल

हालांकि भारतीय हॉकी खिलाड़ियों की आय क्रिकेटरों से कम है। लेकिन उनकी हालत पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ियों से कहीं बेहतर है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी जानकर आपको रहम आ जाएगा. पाकिस्तान के पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कप्तान अख्तर रसूल ने मौजूदा हालात को लेकर खुलासा किया है. हॉकी वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड मेडल जीत चुके रसूल ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि हॉकी खिलाड़ियों के लिए कोई फिक्स सैलरी नहीं है. जब किसी टीम का कैंप लगता है तो खिलाड़ियों को 1,000 या 2,000 रुपये दिए जाते हैं. और यहां खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियां भी खत्म कर दी गई हैं और बिजली का बिल भी भरना मुश्किल हो गया है.

Also read…

क्या होगा अगर बिग बॉस 18 में दिखेंगी इस क्रिकेटर की ex- वाइफ? तलाक के बाद मेकर्स ने किया अप्रोच

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन