नई दिल्ली: क्रिकेटरों के अलावा कई अन्य लोग भी क्रिकेट मैचों में अच्छा पैसा कमाते हैं, जिनमें कमेंटेटर भी शामिल हैं. कमेंटेटर अपनी कमेंट्री से मैच को और दिलचस्प बना रहे हैं. कमेंट्री बॉक्स में अक्सर पूर्व क्रिकेटर ही नजर आते हैं. तो आइए जानते हैं कि एक कमेंटेटर एक मैच में कितना कमाता है.
बता दें कि वर्तमान में मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कमेंटेटरों की कमाई के बारे में बात की. अपनी शानदार कमेंट्री के लिए मशहूर आकाश चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए एक कमेंटेटर की कमाई का खुलासा किया. जब आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि एक कमेंटेटर कितना पैसा कमा सकता है? इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि ज्यादातर फीस एक मैच के लिए दी जाती है, जिसमें रोजाना की कमाई 6 से 10 लाख रुपये हो सकती है. इस लिहाज से अगर कोई कमेंटेटर साल में 100 दिन कमेंट्री करता है तो वह साल में 10 करोड़ रुपये कमा लेगा.
आकाश चोपड़ा से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय टीम कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी. यह सरकार को तय करना है. ये फैसला BCCI के हाथ में भी नहीं है. भारत अपने मैच पाकिस्तान के बाहर खेल सकता है. जिसमें ये जगह दुबई या श्रीलंका हो सकती है. इससे पहले भारत ने एशिया कप के दौरान भी हाइब्रिड मॉडल पर मैच खेला था. अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता. तो ऐसे में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Also read…
एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी, मुनव्वर से दोस्ती पड़ी महंगी!
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…