Advertisement

CRICKET : जानिए अजीत अगरकर कैसे बने बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर

नई दिल्ली : 5 महीने से खाली पद बीसीसीआई ने भर दिया है. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर को भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर दिया गया है. स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के चलते चेतन शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ दिया था उसके बाद ही ये पद खाली था. ऑलराउंडर […]

Advertisement
CRICKET :  जानिए अजीत अगरकर कैसे बने बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर
  • July 5, 2023 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : 5 महीने से खाली पद बीसीसीआई ने भर दिया है. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर को भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर दिया गया है. स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के चलते चेतन शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ दिया था उसके बाद ही ये पद खाली था. ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के लिए 191 वनडे, 26 टेस्ट और 42 टी-20 मैच खेले है. भारतीय टीम ने 2007 में टी-20 का विश्व कप जीता था उसके भी अगरकर टीम इंडिया के सदस्य थे. अजीत अगरकर दिल्ली और कोलकाता की तरफ से आईपीएल भी खेले है.

अजीत अगरकर के पास तीनों फॉर्मेट का अनुभव

बीसीसीआई ने 2 हफ्ते पहले चीफ सेलेक्टर के लिए आवेदन मांगा था. मुख्य चयनकर्ता पद के लिए अगरकर ने जैसे आवेदिन किया वे रेस में सबसे आगे हो गए. अजीत अगरकर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने का अनुभव था और उनकी उम्र भी कम थी. अगरकर अंतरराष्ट्रीय छोड़ने के बाद भी क्रिकेट से जुड़े थे. चीफ सेलेक्टर नियुक्त होने से पहले अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सहायक कोच के रूप में कार्यरत थे. बीसीसीआई ने इस बार आवेदन करने की उम्र 60 से घटाकर 45 वर्ष कर दी थी. बीसीसीआई ने अगरकर की फीस भी बढ़ा दी है. बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता की फीस 1 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दी है.

पश्चिम क्षेत्र से 2 चयनकर्ता होंगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर एकमात्र उम्मीदवार थे जो साक्षात्कार के लिए उपलब्ध हुए थे. अगरकर विदेश दौरे पर थे इसिलए उन्होंने वर्जुएल साक्षात्कार दिया था. बीसीसीआई ने अघोषित तौर पर नियम बनाया था कि हर क्षेत्र से एक चयनकर्ताओं को रखा जाएगा लेकिन इस परंपरा को बीसीसीआई ने तोड़ दिया. अब पश्चिम क्षेत्र से 2 चयनकर्ता होंगे. पश्चिम क्षेत्र से मुख्य चयनकर्ता अगरकर के अलावा सलिल अंकोला. अगरकर मु्ख्य चयनकर्ता का पद ग्रहण करने के बाद वेस्टइंडिज दौरे के लिए टी-20 टीम का चयन करेंगे. बीसीसीआई ने वेस्टइंडिज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है.

NCP Crisis: छगन भुजबल ने शरद पवार को दी चेतावनी- अभी भी वक्त है, महाराष्ट्र के भले के लिए सोचें

Advertisement