नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज है। आज का मैच श्रीलंका के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला साबित होने वाला है। क्योंकि दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम अगर आज का मैच हारती है तो उसे सीरीज गंवानी पड़ेगी। आइए जानते […]
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज है। आज का मैच श्रीलंका के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला साबित होने वाला है। क्योंकि दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम अगर आज का मैच हारती है तो उसे सीरीज गंवानी पड़ेगी। आइए जानते हैं कि मैच के दौरान कोलकाता का मौसम कैसा रहने वाला है, ईडन गार्डन की पिच क्या बर्ताव करने वाली है, इसी के साथ दोनों टीमों हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है?
बता दें कि आज का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में होने वाला है। यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही हैं। इसके अलावा यह पिच स्पिनर को भी खूब फायदा पहुंचाती है। पहले वनडे में जहां दोनों टीमों की तरफ रनों की बरसात हुई ऐसा ही आज का भी मुकाबला हो सकता है। यहां पर पिछला वनडे मैच लगभग 5 साल पहले हुआ था, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टकराई थी। इस मुकाबले को भारत ने जीत लिया था। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना चाहेगी।
अगर बात कोलकाता के मौसम की करें तो यहां पर आज के मुकाबले के समय बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। दिन में धूप वहीं रात के वक्त मौसम ठंडा रहेगा। मैच के दौरान यहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी यानी आज कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे प्रारुप में कुल 163 बार भिड़ंत हुई है। जिनका ओवरऑल नतीजा भारत के पक्ष में रहा है। वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर काफी भारी नजर आता है। भारतीय टीम ने 94 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं श्रीलंका की बात करें तो इनको सिर्फ 57 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। जबकि 11 वनडे मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया, वहीं एक मुकाबला टाई रहा।
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप इस स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के साथ देश के अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ मुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा सीरीज के पहले वनडे मुकाबले को आप हॉटस्टार के एप पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। डीडी फ्री डिश और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आप वनडे मैच के लाइव प्रसारण का लुफ्ट उठा सकते हैं। यहां देखने के लिए आपको किसी भी शुल्क की आवश्यकता नहीं होगी।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगा भारत
Virat Kohil: विराट कोहली के शतक लगाते ही भारत जीतता है मैच, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े