IPL 2025: इस पुरानी टीम में होगी केएल राहुल की वापसी, क्या छोड़ेंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स?

इस पुरानी टीम में होगी केएल राहुल की वापसी, क्या छोड़ेंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स? KL Rahul will return to this old team, will he leave Lucknow Super Giants?

Advertisement
IPL 2025: इस पुरानी टीम में होगी केएल राहुल की वापसी, क्या छोड़ेंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स?

Aprajita Anand

  • July 21, 2024 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

IPL 2025: KL राहुल को 2022 में हुई मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)) ने खरीदा था. राहुल ने 2024 IPL तक लखनऊ की कमान संभाली थी. राहुल की कप्तानी में टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची और एक बार ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. 2024 आईपीएल में लखनऊ की ओर से खराब प्रदर्शन रहा था, जिसके बाद कप्तान राहुल पर काफी सवाल उठे थे. अब रिपोर्ट से पता चला है कि राहुल IPL 2025 में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में वापसी कर सकते हैं।

गोयनका से रिश्ते हुए खराब

बता दें कि 2025 में मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी से नाता तोड़ सकते हैं. इस लिस्ट में KL राहुल का नाम भी हो सकता है. 2024 IPL में एक मैच के दौरान केएल राहुल और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका के बीच भी बातचीत देखने को मिली थी, जिसे सही नहीं बताया गया था. इसके बाद से ही राहुल के लखनऊ से अलग होने की अटकलें तेज हो गई थीं. मीडिया के मुताबिक बताया गया है कि राहुल के लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका से रिश्ते खराब हो गए हैं. ऐसे में राहुल के लखनऊ से अलग होने की खबरें तेज हो गई हैं.

पुरानी फ्रेंचाइजी RCB से जुड़ सकते हैं

राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स छोड़ने के बाद 2025 IPL में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो RCB नई कप्तानी की तलाश में है, जिसके लिए राहुल को अच्छे उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 40 साल के हो गए हैं. ऐसे में टीम उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें रिलीज कर सकती है. केएल राहुल ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2013 में RCB के साथ की थी. राहुल 2016 तक RCB के साथ रहे.

Also read…

आज भी रहेगा Microsoft आउटेज का असर! ठीक होने में लगेगा इतना समय

Advertisement