Advertisement

Team India: आखिरी दो टेस्ट में उपकप्तान नहीं होंगे केएल राहुल, ये तीन खिलाड़ी हैं बड़े दावेदार

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको भारतीय टीम ने जीत लिया है। फ्लॉप साबित हुए केएल राहुल बता दें कि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती […]

Advertisement
Team India: आखिरी दो टेस्ट में उपकप्तान नहीं होंगे केएल राहुल, ये तीन खिलाड़ी हैं बड़े दावेदार
  • February 20, 2023 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको भारतीय टीम ने जीत लिया है।

फ्लॉप साबित हुए केएल राहुल

बता दें कि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीरीज में अपनी तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए। पहले टेस्ट में उन्होंने 71 गेंदों पर 20 रन बनाए। वहीं दूसरे टेस्ट के पहली पारी में वो 17 रन बनाए, जबकि दूसरे पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल के इस खराब प्रदर्शन के बाद उनको आखिरी दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम के उपकप्तान पद से हटा दिया गया है। केएल राहुल के बाद भारत के पास तीन ऐसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो टेस्ट में टीम के उपकप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं।

शुभमन गिल

भारत के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट के अगले उपकप्तान बन सकते हैं। 23 वर्षीय शुभमन बेहतरीन बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। टेस्ट टीम के उपकप्तान के साथ ही ये भारत के लिए पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। ऐसे में शुभमन का टीम में जगह बनने से केएल राहुल को लंबे समय के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।

ऋषभ पंत

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय उपकप्तान के पद के लिए दूसरा सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का है। पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर लिए हैं। वह अभी 25 साल के हैं और लंबे समय के भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। हालांकि एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होकर वो क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर हो गए हैं।

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी इस लाइन में लगे हुए हैं। उन्होंने अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 49.23 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से कुल 640 रन बनाए हैं। अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। 28 वर्षीय अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारत के लिए वो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी बेहतरीन है ऐसे उनको टेस्ट का अगला उपकप्तान बनाया जा सकता है।

IND vs AUS: जडेजा के बजाय ये खिलाड़ी था ‘मैन ऑफ मैच’ का असली दावेदार

IND vs AUS: सीरीज जीतते ही इतिहास रचेगा भारत, ऐसा करने वाली बनेगी दुनिया की पहली टीम

Advertisement