नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के नए कप्तान केएल राहुल होंगे। ऐसे में एक पूर्व भारतीय दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उस मैच में टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी के एल राहुल के कंधों पर आई। इस मुकाबले में भारत को 5 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम के एक पूर्व दिग्गज ने राहुल की कप्तानी पर सवाल उठाया है।
पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने केएल राहुल की कप्तनी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ‘ दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल के रूप में हमारे पास काफी अच्छे गेंदबाज थे और उमरान मलिक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन विरोधी टीम के पास सभी सवालों के जवाब थे। उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। जब टीम का कप्तान मैदान पर न हो तो गेम खेलना मुश्किल होता है जब विकेट कीपर को कप्तानी करनी हो, राहुल बहुत अनुभवी नहीं है कप्तान के तौर पर, खासकर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में, ऐसे में इससे हार का असर हो सकता लेकिन बांग्लादेश को जीत का श्रेय देना होगा।
दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो इस मैच में नंबर 9 बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन अब वो आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में चोट के कारण बाहर हुए रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल ने अब तक कुल 1 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी-20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टेस्ट में भारत को हार मिली है, वहीं 3 वनडे में जीत तो 3 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि टी-20 में जीत मिली है।
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…