नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है की वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें की IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान उन्हें चोट आ गई थी जिसकी वजह से IPL 2023 के बाकी के मैचों से बाहर हो गए थे.गजक2023
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रिप्लेसमेंट के जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में शामिल करने का ऐलान किया है. साथ ही रिप्लेसमेंट के जगह इन तीन स्टैंडबाय दिग्गज खिलाडियों के भी नाम शामिल हैं. जिसमें बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और ओपनर रुतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है.
बता दें की आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबले में फील्डिंग के दौरान केेएल राहुल के जांघों में खिचांव आ गया था जिसकी वजह से वो चोटिल हो गए थे. इसके बाद फिर उनका जांच और स्कैन कराया गया था. तभी राहुल आईपीएल 2023 के बाकी के मैचों से बाहर हो गए. हालांकि, और ये अनुमान लगाया जा रहा था की शायद वह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को नहीं खेल पाएंगे.
केएल राहुल आईपीएल मैच में हुई इंजरी के बाद मैच से बाहर हो गए थे तभी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने अपनी इंजरी के बारे में बताते हुए अपडेट दिया था. केएल राहुल ने पोस्ट में लिखा था कि मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार मेरे चोट की सर्जरी की जाएगी, और यह सर्जरी जल्द ही हो सकती है. आगे उन्होंने लिखा की बहरहाल, मेरा ध्यान अभी रिहैबलिटेशन थेरेपी पर और रिकवरी पर है. यह वक्त थोड़ा मुश्किल से भरा था और फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था, पर यह समय मेरे रिकवर होने के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें :
बिना अनुमति के स्तन और पेट को छुआ, रेसलर ने दर्ज कराए बयान, जानिए क्या कहा
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…