चोट के चलते WTC से बाहर हुए KL RAHUL, BCCI ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है की वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें की IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान […]

Advertisement
चोट के चलते WTC से बाहर हुए KL RAHUL, BCCI ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Anamika Singh

  • May 8, 2023 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है की वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें की IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान उन्हें चोट आ गई थी जिसकी वजह से IPL 2023 के बाकी के मैचों से बाहर हो गए थे.गजक2023

BCCI ने टीम में शामिल किया इन दिग्गज प्लेयर्स को

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रिप्लेसमेंट के जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में शामिल करने का ऐलान किया है. साथ ही रिप्लेसमेंट के जगह इन तीन स्टैंडबाय दिग्गज खिलाडियों के भी नाम शामिल हैं. जिसमें बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और ओपनर रुतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है.

IPL 2023 में चोटिल हुए थे KL RAHUL

बता दें की आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबले में फील्डिंग के दौरान केेएल राहुल के जांघों में खिचांव आ गया था जिसकी वजह से वो चोटिल हो गए थे. इसके बाद फिर उनका जांच और स्कैन कराया गया था. तभी राहुल आईपीएल 2023 के बाकी के मैचों से बाहर हो गए. हालांकि, और ये अनुमान लगाया जा रहा था की शायद वह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को नहीं खेल पाएंगे.

IPL मैच से बाहर होने के बाद हुए थे इमोशनल

केएल राहुल आईपीएल मैच में हुई इंजरी के बाद मैच से बाहर हो गए थे तभी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने अपनी इंजरी के बारे में बताते हुए अपडेट दिया था. केएल राहुल ने पोस्ट में लिखा था कि मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार मेरे चोट की सर्जरी की जाएगी, और यह सर्जरी जल्द ही हो सकती है. आगे उन्होंने लिखा की बहरहाल, मेरा ध्यान अभी रिहैबलिटेशन थेरेपी पर और रिकवरी पर है. यह वक्त थोड़ा मुश्किल से भरा था और फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था, पर यह समय मेरे रिकवर होने के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें :

बिना अनुमति के स्तन और पेट को छुआ, रेसलर ने दर्ज कराए बयान, जानिए क्या कहा

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे किसान नेताओं का जबरदस्त हंगामा, तोड़े बैरिकेड्स

Advertisement