IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, जानें क्या है कारण?

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है लेकिन वो यहां केवल बैटिंग स्पेशलिस्ट के तौर पर ही हिस्सा लेंगे। उनको विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। ऐसा एक मीडिया रिपोर्ट में दावा […]

Advertisement
IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, जानें क्या है कारण?

Arpit Shukla

  • January 14, 2024 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है लेकिन वो यहां केवल बैटिंग स्पेशलिस्ट के तौर पर ही हिस्सा लेंगे। उनको विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। ऐसा एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई के भरोसेमंद सूत्र के हवाले से लिखा गया कि भारतीय पिचों पर विकेटकीपिंग आसान नहीं है, ऐसे में ये काम विशेषज्ञ विकेटकीपर को ही दिया जाएगा और केएल राहुल बतौर बल्लेबाज प्लेइंग-11 में रहेंगे।

क्या है वजह?

मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि अब से राहुल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे। विदेशों में टेस्ट मैचों के दौरान तेज गेंदबाजी के वक्त विकेटकीपर को दूर खड़ा होना होता है लेकिन भारत में स्पिनर्स का काम ज्यादा होता है, ऐसे में विकेटकीपिंग आसान नहीं होती। स्पिन फ्रेंडली घरेलू पिचों पर गेंद अजीबोगरीब तरीके से टर्न और बाउंस हो सकती है। यहां विकेटकीपर को लगातार ऊपर नीचे होना पड़ता है। इसके लिए हमें विशेषज्ञ की जरूरत होती है।

ध्रुव जुरेल का हो सकता है टेस्ट डेब्यू

ध्रुव जुरेल के टेस्ट डेब्यू की संभावना भी बहुत ज्यादा है। बता दें कि जुरेल ने घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल के सामने दमदार प्रदर्शन किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्लेबाजी का औसत 46.47 रहा है। 15 फर्स्ट क्लास मैचों में वो 790 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 249 रन है।

Advertisement