नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, जिसके कारण उनको तीसरे और अहमदाबाद में हो रहे चौथे टेस्ट में टीम से बाहर होना पड़ा है। इस दौरान वो 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम को पानी पिलाते नजर आए, इसको लेकर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वो भारतीय टीम पर लगातार नजर बनाए रहते हैं। वो लगातार खिलाड़ियों को लेकर कमेंट्स करते, जिससे प्लेयर्स को काफी कुछ सीखने को मिलती है। अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल राहुल को शुरुआती दो मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद अंतिम दो मुकाबलों से बाहर होना पड़ा है।
पूर्व खिलाड़ी गंभीर ने कहा कि, ‘केएल राहुल को टीम से बाहर होने बहुत बुरा लगना चाहिए। लेकिन ये हमारे लिए अच्छा है। अगर राहुल को ठेस पहुचंती है तो ये बहुत अच्छी बात है, जब आप 12वें खिलाड़ी के रूप में पानी की बोतल लेकर इधर-उधर दौड़ लगाते हैं और किसी अन्य खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते हैं तो आपको बुरा लगना चाहिए।’
गंभीर ने आगे कहा कि आगामी आईपीएल सीजन में केएल राहुल के पास अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाने का एक अच्छा मौका है। उन्होंने इस घरेलू लीग में 4-5 शतक जड़े हैं। ऐसे में उनके पास इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका है।
IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…