IPL 2023: हैदराबाद के सामने केकेआर की चुनौती, जानिए पॉइंट टेबल में टीमों के हाल

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 के लगभग एक चौथाई मुकाबले खेले जा चुके हैं। कल आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स की जिम्मेदारी नीतिश राणा के कंधों पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम है। मैच शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोलकाता चौथे और हैदराबाद नौवे स्थान पर

अगर पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट टेबल में केकेआर के कुल 4 अंक है और प्लस 1.375 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इसने तीन मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 पॉइंट के साथ टीम टेबल में 9 स्थान पर है, वहीं इसका रन रेट माइनस 1.502 है।

गुजरात टाइटंस का बेहतरीन खेल प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब टीम के बल्लेबाजी की शुरुआत बहुत ही खराब रही, टीम ने अपना पहला विकेट बिना खाता खोल गंवा दिया। 28 रन के टीम स्कोर पर पंजाब के 2 विकेट गिर चुके थे। मैट शॉर्ट और मध्यक्रम में जितेश शर्मा और ऑलराउंडर सैम करन वहीं अंत में शाहरुख खान की तेज-तर्रार पारी की बदौलत टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा। 154 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में हासिल कर लिया।

पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है गुजरात

अगर पाइंट टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं। इसमें से तीन में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के पाइंट 6 और रनरेट प्लस 0.341 है। पाइंट टेबल में गुजरात तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो ये अपने 4 में 2 मुकाबले जीतकर 4 पॉइंट के साथ टेबल में 6वें स्थान पर बनी हुई हैं। इस टीम का रन रेट माइनस 0.226 है।

Tags

gujrat titanshaidrabad vs kolkataipl 2023kkr vs hbShahrukh Khanआईपीएल 2023केकेआरगुजरात टाइटंसचेन्नई सुपर किंग्सपंजाब किंग्सपाइंटर टेबलशाहरुख खानहैदराबाद
विज्ञापन