KKR vs RCB: शार्दुल की पारी से जीती केकेआर, कप्तान ने बताई बड़ी वजह

नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल का अपना दूसरा मुकाबला 81 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस मैच के हीरो स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर रहे। शार्दुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेली, इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी अपने नाम हासिल किए। […]

Advertisement
KKR vs RCB: शार्दुल की पारी से जीती केकेआर, कप्तान ने बताई बड़ी वजह

SAURABH CHATURVEDI

  • April 7, 2023 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल का अपना दूसरा मुकाबला 81 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस मैच के हीरो स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर रहे। शार्दुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेली, इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी अपने नाम हासिल किए।

इस वजह से हारी आरसीबी

मैच जीतने के बाद स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बताया कि, ‘सुयश ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और सभी जानते हैं सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती कितने शानदार गेंदबाज हैं।’ मैच जीतने के बाद फाफ ने बताया कि, ‘ हम उन्हें सस्ते में निपटाने के करीब थे, लेकिन शार्दुल की पारी और फिर स्पिनर्स की पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। ‘

आरसीबी की 81 रनों से जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल का 9वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोलकाता को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 204 रन बनाए, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 17.4 ओवर में ही मात्र 123 रन बना कर ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को 81 रनों से गवां दिया।

स्पिनर्स ने दिखाया कमाल

कप्तान डू प्लेसीस ने बताया कि, “केकेआर के लेग स्पिन कराने वाले बॉलरों ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की है। वे हम पर हावी हो गए, वहीं हमारी बल्लेबाजी बहुत ही औसत थी, जब भी टीम इस तरह का खेल हारती है तो ये सुनिश्चित करना आवश्यक हो जाता है कि हम कम से कम लक्ष्य के करीब पहुंचे। दरअसल टी-20 का खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ता है, हम सबक सीखने की कोशिश करेंगे। हम उन चीजों पर बदलाव करेंगे, जिसमें हम करना चाहते हैं।”

Advertisement