KKR vs SRH: लगातार तीसरा मैच जीतने उतरेगी केकेआर, जानिए कोलकाता और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शुरु होगी वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा।

दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा की नजरें लगातार तीसरे मैच को जीतने पर होंगी। वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच गंवाया है और सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है। ऐसे में अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो हैदराबाद के लिए भी ये मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण होगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी।

पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर केकेआर

अगर पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट टेबल में केकेआर के कुल 4 अंक है और प्लस 1.375 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इसने तीन मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 पॉइंट के साथ टीम टेबल में 9वें स्थान पर है, वहीं इसका रन रेट माइनस 1.502 है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, रिंकू सिंह और जेसन रॉय।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

Tags

"Kolkata Knight Riders"ipl 2023ipl 2023 newsIPL 2023 today's fixtureipl 2023 updatesKKR Strength and Weaknesskkr vs srh match predictionSRH Strength and WeaknessSRH vs KKR LiveSRH vs KKR live scoreSRH vs KKR Live StreamingSRH vs KKR Live TelecastSRH vs KKR Match Previewsunrisers hyderabadआईपीएल 2023आईपीएल 2023 अपडेट्सआईपीएल 2023 न्यूजआईपीएल 2023 शेड्यूलएसआरएच ताकत और कमजोरीएसआरएच बनाम केकेआर मैच प्रीव्यूकेकेआर की कमजोर कड़ीकेकेआर के मजबूत पक्षकोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबादसनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस
विज्ञापन