KKR vs RCB: आज कोलकाता और बेंगलुरू होंगे आमने-सामने, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: आज इस सीजन का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। एक तरफ इस सीजन कोलकाता की टीम बेहद शानदार फॉर्म में हैं, तो वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु की टीम खराब फॉर्म से गुजर रही है। प्वॅाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दूसरे पायदान पर है, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सबसे आखिरी यानी कि 10वें पायदान पर मौजूद है। ऐसे में आज बेंगलुरू की टीम जीत की रफ्तार को पकड़ने के लिए मैदान में उतरेंगी।

पिच रिपोर्ट

आज का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। लेकिन स्पिनरों को भी यहां मदद मिलती हैं। इस पिच पर बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, जिसे चेज भी किया जाता रहा है। आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी।

हेड-टू-हेड रिकॅार्ड

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore

कुल मैच खेले गए – 33
कोलकाता ने जीते – 19
बेंगलुरू ने जीते – 14
कोई परिणाम नहीं – 0

संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप सॉल्ट (wk), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (captain), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (captain), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (wk), महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, यश दयाल, अनुज रावत।

यह भी पढ़े-

LSG vs CSK: राहुल और ऋतुराज पर गिरी BCCI की गाज, लगा लाखों रूपये का जुर्माना

Tags

eden gardens stadium pitch reportinkhabaripl 2024 20 aprilkkr vs rcb pitch reportkkr vs rcb pitch report batting or bowlingkolkata vs bengaluru pitch report
विज्ञापन