नई दिल्ली: इस सीजन के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हरा दिया। कोलकाता ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया और जैसे-तैसे मैच को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले के साथ ही मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हुए। तो आइए सभी रिकॅार्ड्स पर एक नजर डालते है।
बेंगलुरू के खिलाफ इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन जब गेंदबाजी की बारी आई तो उन्होंने जबरदस्त स्पेल डाला। नरेन ने चार ओवर के स्पेल में 34 रन देकर दो विकेट चटकाएं। इसके साथ ही उन्होंने किसी एक टीम के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के रिकॅार्ड को तोड़ दिया। कोलकाता के खेलते हुए नरेन के नाम अब कुल 172 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं मुंबई के लिए मलिंगा ने 170 विकेट चटकाए हैं।
कोलकाता के खिलाफ इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी की। रजत ने सिर्फ 21 गेंद में अपनी हाफ-सेंचुरी पूरी कर ली। उनकी बेंगलुरू के लिए संयुक्त रूप से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी थी। इससे पहले एबी डिविलियर्स ने बेंगलुरू के लिए 21 गेंदों में हाफ-सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस सीजन में कोलकाता ने तीसरी बार 200 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। इस मामले में टीम ने चेन्नई की बराबरी कर ली है।
यह भी पढ़े-
आउट दिए जाने पर अंपायर पर भड़के विराट कोहली, नो-बॉल दिए जाने पर जमकर हुआ विवाद,
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…