नई दिल्ली: इस सीजन का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 24 रनों से जीत दर्ज की। शुक्रवार (3 मई) को खेले गए इस मैच में कोलकाता ने मुंबई को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने […]
नई दिल्ली: इस सीजन का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 24 रनों से जीत दर्ज की। शुक्रवार (3 मई) को खेले गए इस मैच में कोलकाता ने मुंबई को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी मुंबई की पूरी टीम 18.5 ओवरों में महज 145 रनों पर सिमट गई। कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की है।
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। इसके बाद कोलकाता की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 169 के स्कोर पर सिमट गई। कोलकाता के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर 70 रन बनाए। वहीं मनीष पांडे ने बतौर इंपैक्ट प्लेयर आकर कोलकात के लिए 31 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 169 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।
कोलकाता ने मुंबई को कोई बड़ा लक्ष्य नहीं दिया था। वानखेड़े जैसे स्टेडियम में 170 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कर पाना सबसे मुश्किल कामों में से एक हैं। लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और उन्होंने मुंबई को 18.5 ओवर में 145 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और इस तरह से मैच को अपने नाम कर लिया। स्टार्क ने कोलकाता की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण के खाते में दो-दो विकेट आए।
कोलकाता के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान हम साझेदारी नहीं बना सके और लगातार विकेट खोते रहे, जिसकी वजह से हमें हार मिली। उन्होंने कहा कि टी20 में यदि आप साझेदारी नहीं बनाते हैं, तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ता है।
यह भी पढ़े-