मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 53वां मुकाबला आज कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में एक तरफ जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से श्रेयस अय्यर के हाथों में टीम की कमान होगी, वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तानी करते नजर आएंगे।
आईपीएल 2022 में दोनो टीमों के अब तक के सफर की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले है. जिसमें 4 मैच में उसे जीत मिली है और 6 मैच में हार. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में 10 मैच खेले है. जिसमें 7 मैच में उसे जीत मिली है और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अंकतालिका की बात करे तो कोलकाता नाइटराइडर्स 8वें स्थान पर है और लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स– श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत, एरोन फिंच, नितीश राणा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, टिम साउदी, शिवम मावी,उमेश यादव।
लखनऊ सुपर जायंट्स– केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डीकॉक, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, दुश्मंता चमीरा, आवेश खान,रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…