नई दिल्ली । कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 में प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने आईपीएल 2022 में 10 में से 4 मैच जीते हैं. दो खिलाड़ी केकेआर के लिए बोझ बन गए है. टीम को इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ […]
नई दिल्ली । कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 में प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने आईपीएल 2022 में 10 में से 4 मैच जीते हैं. दो खिलाड़ी केकेआर के लिए बोझ बन गए है. टीम को इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान श्रेयस अय्यर ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता है.
केकेआर के स्टार ओपनर वेंकटेश अय्यर बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं, रन बनाने की बात तो दूर वह क्रीज पर टिके नहीं रह पा रहे हैं. वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया. पिछले सीजन में अय्यर ने केकेआर को अपने दम पर फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन अय्यर ने इस सीजन में खेले गए 9 मैचों में 16.50 की औसत से सिर्फ 132 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक ही देखा गया है. अय्यर टीम की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे हैं. इस वजह से अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.
भारतीय पिचें हमेशा से स्पिनरों की मददगार रही हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती इन पिचों पर कमाल नहीं दिखा सके. वह आईपीएल 2022 में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2022 के 8 मैचों में वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 4 विकेट लिए हैं. वरुण की गेंदों पर विपक्षी गेंदबाजों ने जमकर धमाल मचाया है. वह विपक्षी बल्लेबाजों के आसान शिकार बन गए थे. वरुण को आईपीएल के दम पर टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला, लेकिन खराब फॉर्म के चलते वह अपनी जगह नहीं बचा सके.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. केकेआर के पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं, जो उन्हें आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में ले जा सकते हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, डेथ ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए उनके पास आंद्रे रसेल हैं, जो किलर बॉलिंग और बैटिंग में माहिर हैं.
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां