नई दिल्ली: आईपीएल 2025 को लेकर हैरान करने वाली बात सामने आई है. अब कोलकाता नाइट राइडर्स की खेमे से बड़ी खबर सामने दरअसल, पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए रिलीज कर दिया है. ऐसे में टीम को नए कप्तान की तलाश है. केकेआर के नए कप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. केकेआर के कप्तान को लेकर एक ऐसा नाम सामने आया है, जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा.
रिपोर्ट के अनुसार आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह रिंकू सिंह टीम की कप्तानी करेंगे. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी तक इसकी आधिकारिक ऐलान नहीं की है.
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 120 करोड़ रुपये में से करीब 57 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अब आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में केकेआर के पास 63 करोड़ रुपये होंगे. पहले कहा जा रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहती है, लेकिन सूर्या अब मुंबई में ही रहेंगे. ऐसे में केकेआर को नए कप्तान की तलाश थी. अब खबर है कि केकेआर ने कप्तान के तौर पर रिंकू सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है. हालाँकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़े:Breaking: कासगंज में खुदाई के दौरान धंसा टीला, 4 महिलाओं की मौत और कई घायल
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…