October 22, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए कीवी खिलाड़ी, न्यूजीलैंड की बढ़ गई मुश्किलें
दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए कीवी खिलाड़ी, न्यूजीलैंड की बढ़ गई मुश्किलें

दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए कीवी खिलाड़ी, न्यूजीलैंड की बढ़ गई मुश्किलें

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 22, 2024, 3:31 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में न्यूजीलैंड की दिक्कतें बढ़ती जा रही है. अगला मैच पुणे के महाराषट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. 24 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल न्यूजीलैंड के बैकबोन और दमदार खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Willimson) दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं.

गौरतलब है की केन विलियमसन इंजरी से जूझ रहे हैं. वे बेंगलुरू में खेले गए पहले मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज इन दिनों अपनी ग्रोइन इंजरी से जुझ रहे हैं. ऐसे आकलन लगाए जा रहे कि वे पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच तो खेलेंगे ही. हालांकि, देखना दिलचस्प होगा वे खेल पाते हैं या नहीं. बता दे कि विलियमसन के दूसरे मैच से भी बाहर होने की अपडेट न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है.

तीसरे टेस्ट में हो सकते है शामिल

 

न्यूजीलैंड के मैनेजमेंट ने कहा हम बखूबी ध्यान रख रहे वे लगातार प्रैकटिस कर रहे और फिट होकर मैदान पर लौटने का प्रयास कर रहे हैं.हालांकि वे सौ प्रतिशत फिट नहीं है. उनका कहना है कि हमें उम्मीद है वे आने वाले दिनों में फिट होकर जल्द से जल्द मैदान पर वापसी कर पाएंगे.

1-0 की लीड ले चुकी है न्यूजीलैंड

 

न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रही. पहले मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसके ही घर में लंबे समय बाद मात दे दी है. अब अगला मुकाबला पुणे में खेला जाना है. अब ये देखना दिलच्सप होगा कि टीम इंडिया जीतकर मुकाबला बराबर करता है या न्यूजीलैंड सीरीज अपने नाम करती है.

ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर असेंबली में गूंजा जय श्री राम, भगवा साफा पहने हिंदू शेरनी का रौद्र रूप देखकर हिल गया पूरा पाकिस्तान

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन