Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018 Kxip vs Rcb 8th Match Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IPL 2018 Kxip vs Rcb 8th Match Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IPL 2018 Kxip vs Rcb 8th Match Live Streaming: आईपीएल 11 के 8वें मुकाबलें में 13 अप्रैल शुक्रवार को स्टार खिलाड़ीयों से सजी रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से है. पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली को मात दी थी तो बैंगलर को केकेआर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी

Advertisement
rcb vs punjab
  • April 12, 2018 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बैंगलोर.  आईपीएल 11 के 8वें मुकाबलें में 13 अप्रैल शुक्रवार को स्टार खिलाड़ीयों से सजी रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से है. पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली को मात दी थी तो बैंगलर को केकेआर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन इस टीम को कमजोर समझना सबसे बड़ी गलती साबित होगी. वहीं पंजाब टीम में ज्यादातर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. कप्तान अश्विन, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल सब मंझे हुए खिलाड़ी हैं।. वहीं गौर करने वाली बात है कि बैंगलोर के केएल राहुल इस सीजन पंजाब टीम की ओर के खेलेंगे, ये खबर बैंगलोर के हित में नहीं जाएगी क्योंकि वह टीम और मैदान दोनों के बारे में अच्छे से जानते हैं

कब देखें IPL 2018 kings xi Punjab vs Royal Challengers Bangalore 8th match?

आईपीएल सीजन 11 का 8वां मुकाबला आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 12 अप्रैल को रात 8 बजे से खेले जाएगा.

कहां खेला जाएगा IPL 2018 kings xi Punjab vs Royal Challengers Bangalore 8th match?

आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला जाएगा.

कौन से चैनल पर देख सकते हैं IPL 2018 kings xi Punjab vs Royal Challengers Bangalore 8th match?

आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स HD, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स अंग्रेजी पर देखा जा सकता है.

कैसे देखें IPL 2018 kings xi Punjab vs Royal Challengers Bangalore 8th match?

आईपीएल में शुक्रवार को खेले जाने वाले  आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग hotstar.com पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.

चलो सो जाओ…ये हम नहीं आपके फेवरेट क्रिकेटर एबी डिविलियर्स कह रहे हैं लेकिन क्यो?

आम्रपाली ग्रुप ने महेंद्र सिंह धोनी को लगाया 150 करोड़ का चूना, CSK कप्तान पहुंचे हाई कोर्ट

Tags

Advertisement