नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया का बादशाह कहा जाता है। कोहली ने दुनिया के अलग-अलग कोनों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. कुछ पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ भी कोहली को क्रिकेट जगत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं. किंग कोहली आज यानी 05 नवंबर 2024 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं.
क्रिकेटर विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को राजधानी दिल्ली में हुआ था. वह दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े. कहा जाता है कि कोहली ने महज 9 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इसके बाद कोहली ने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखी. कोहली ने धीरे-धीरे क्रिकेट में कमाल करना शुरू कर दिया. आयु वर्ग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की ओर कदम बढ़ाया. 2006 में कोहली ने दिल्ली के लिए अपने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला. इसी दौरान कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया. पिता के निधन के बावजूद कोहली कर्नाटक के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने उतरे और 90 रन की पारी भी खेली. यहीं से कोहली को कुछ पहचान मिली.
2008 का अंडर-19 विश्व कप विराट कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। कहा जाता है कि इस अंडर-19 वर्ल्ड कप से कोहली को काफी फेम मिली. इससे कोहली के लिए टीम इंडिया में शामिल होने का रास्ता खुल गया. कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. अंडर-19 विश्व कप में प्रभावित करने वाले कोहली को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था. फिर उसी साल यानी 2008 में उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई. कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वन डे मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूट किया. इसके बाद विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते गए.
कोहली ने 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. कोहली ने वनडे विश्व कप में अपना 50वां शतक लगाया था, जबकि सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं. इसी तरह कोहली ने अपने करियर की शुरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उन्हें एक महान बल्लेबाज के रूप में देखा जाने लगा.
Also read…