नई दिल्ली: क्रिकेट में अकसर बल्लेबाजों का बोल बाला होता है और गेंदबाज कुछ ही होते हैं जो दुनिया भर में नाम कमा पाते हैं. आज हम बात करेंगे इन्हीं गेंदबाजों में से बांए हाथ के गेंदबाज की जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरे विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. बात करें जहीर खान कि तो उन्होंने न केवल एशिया तक ही बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई. जहीर के नाम कई बड़े रिकॉर्ड शामिल हैं. यहीं नहीं 2011 की जीत में जहीर खान का काफी बड़ा योगदान रहा था.
बता दें कि वनडे विश्व कप से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी जहीर खान के नाम दर्ज है. यहीं नहीं जहीर खान के नाम दो वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि तीन वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकार्ड जहीर के नाम दर्ज हैं.
जहीर खान ने अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. जहीर खान ने 11 मैचों में 4.23 कि इकोनॉमी से 18 विकेट झटके थे. यही नहीं उन्होंने एक मैच में 4 विकेट झटके थे
जहीर खान ने वनडे वर्ल्ड कप 2007 के भी सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. जहीर ने इस टूर्नामेंट में महज तीन ही मैच खेले थे. तीन मैचों में इन्होंने 5 विकेट झटके थे.
जहीर खान वनडे वर्ल्ड कप 2011 में हाईएस्ट विकेट कीपर थे. उन्होंने किसी भी टूर्नामेंट में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 9 मैचों में 4.83 के इकॉनमी से 21 विकेट झटके थे. वहीं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने भी उस वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके थे.
जहीर खान ने अपने करियर में 309 इंटरनेशनल मैचों में 610 विकेट लिए है. जहीर ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट झटके हैं. जहीर ने साथ ही 200 वनडे 282 विकेट लिए हैं.साथ ही जहीर ने 17 टी-20 में 17 विकेट झटके हैं.जहीर खान 100 आईपीएल में 102 विकेट झटके थे.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…