Advertisement

WPL 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग में कियारा और कृति लगाएंगी तड़का

मुंबई : विमेंस प्रीमयर लीग का पहला संस्करण 4 मार्च से शुरू हो रहा है. पहले संस्करण के लिए तैयारियां पूरी हो गई है. पहले सीजन को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. विमेंस प्रीमयर लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाई […]

Advertisement
WPL 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग में कियारा और कृति लगाएंगी तड़का
  • March 1, 2023 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : विमेंस प्रीमयर लीग का पहला संस्करण 4 मार्च से शुरू हो रहा है. पहले संस्करण के लिए तैयारियां पूरी हो गई है. पहले सीजन को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. विमेंस प्रीमयर लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

कियारा और कृति करेंगी परफॉर्म

मैच शुरु होने से पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम में ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस सेरेमनी में बॉलीवुड के कई कलाकर शिरकत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी परफॉर्मेंस देंगी.

मुंबई इंडियस की कप्तान बनी हरमन    

भारतीय महिला टीम कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास काफी अनुभव है. वे भारत के लिए 3 टेस्ट, 124 एकदिवसीय मैच और 150 से अधिक टी-20 मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस की टीम में हरमन के अलावा इंग्लैंड की नताली सीवर और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर भी है. मुंबई इंडियंस ने अनुभव को वरीयता देते हुए उनको ये जिम्मेदार सौंपी है. हरमनप्रीत कौर ने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था और मार्च 2009 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. मुंबई इंडियस ने हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़ में खरीदा है. इनको अजुर्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

नीता अंबानी ने हरमन की तारीफ की

मुंबई इंडियस की मालकिन और मुकेश अंबानी की नीता अंबानी ने हरमनप्रीत कौर के नियुक्ति की घोषणा की. नीता अंबानी ने कहा कि हम मुंबई इंडियंस की पहली भारतीय महिला टीम की कप्तान के रुप में हरमनप्रीत कौर को पाकर काफी खुश है. मुझे पूरा यकीन है कि हरमनप्रीत कौर कोच चार्लोट एडवर्ड्स और भारतीय टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को पहला खिताब दिलाएगी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement