KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 मई यानी रविवार को इस सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और दोनों ही टीमों के बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में हर किसी को जानने की ख्वाहिश है कि आखिर खिताबी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है और किसके सिर पर ताज सज सकता है। इस बीच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गजों ने इस सीजन के विनर को लेकर बड़ा दावा किया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन का दावा है कि कोलकाता की टीम रविवार को होने वाली खिताबी मुकाबले में अपने बेहतरीन स्पिन अटैक और अपने प्रतिद्वंद्वी हैदराबाद के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड की वजह से खिताब जीतने के लिए बेहतर हालात में है।
कोलकाता की टीम ने लीग स्टेज के मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर जीत हासिल की है और इसी वजह से दोनों दिग्गजों का मानना है कि इससे रविवार को फाइनल में उसका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। मैथ्यू हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि कोलकाता इस मुकाबले को जीतेगी, क्योंकि उसे कुछ दिन का आराम मिल गया है। सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूती और कमजोरी को जानने से उसे मुकाबले में मदद मिलेगी। कोलकाता ने पहले भी सनराइजर्स हैदराबाद को शिक्सत दी है और टीम अच्छी लय में है।
वहीं केविन पीटरसन ने कहा कि कोलकाता इस बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। पीटरसन ने कहा कि मुझे अहमदाबाद में हुए मुकाबले में हैदराबाद की हार का तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया इसलिए मेरा मानना है कि रविवार को मैच के दौरान वे बैकफुट पर होंगे। जिस तरीके से उन्होंने मुकाबले को खत्म किया, पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड को गेंद सौंपी और श्रेयस अय्यर ने बस धमाल कर दिया। इससे कोलकाता का फाइनल से पहले विश्वास बढ़ेगा, क्योंकि उन्होंने दो दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद को शिक्सत दी थी।
यह भी पढ़े-
Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
नोएडा के थाना फेज-तीन 3 में स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा…