नई दिल्ली। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। मंगलवार-4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले 2017 और 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत फाइनल पहुंचा था।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान की मोहम्मद शमी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शमी एनर्जी ड्रिंक लेते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग कह रहे हैं कि शमी ने देश प्रेम को धर्म से ऊपर रखा। मालूम हो कि इस वक्त रमजान चल रहा है। ऐसे में शमी का दिन में एनर्जी ड्रिंक पीना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
When Desh Prem >>>>>> Ramzan#INDvsAUS pic.twitter.com/ZXteW7vdEG
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत में ही दो बड़े झटके लग गए। पहले शुभमन गिल और फिर रोहित शर्मा सस्ते में निपट गए।
इसके बाद कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। विराट ने 3 बड़ी साझेदारियां कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91 रन, अक्षर पटेल के साथ 44 रन और केएल राहुल के साथ 47 रन की पार्टनरशिप की। इन्हीं साझेदारियों ने टीम इंडिया के लइए रन चेज को आसान बना दिया।