Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Kenya Open Future Series: भारत के बैडमिंटन स्टार राहुल भारद्वाज ने जीती केन्या ओपन फ्यूचर सीरीज

Kenya Open Future Series: भारत के बैडमिंटन स्टार राहुल भारद्वाज ने जीती केन्या ओपन फ्यूचर सीरीज

Kenya Open Future Series: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल भारद्वाज ने केन्या ओपन फ्यूचर सीरीज का खिताब जीत लिया है.

Advertisement
Kenya Open Future Series, Rahul Bharadwaj
  • March 3, 2019 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत के स्टार शटलर राहुल भारद्वाज ने केन्या ओपन फ्यूचर सीरीज का खिताब जीत लिया है. नैरोबी में खेले गए फाइलन मुकाबले में उन्होंने हमवतन अमन फरोघ संजय को मात दी. नैरोबी में खेले गए फाइनल मुकाबले में शनिवार को राहुल भारद्वाज ने कड़े मुकाबले में अमन फरोघ संजय को 21-23, 21-18,21 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. केन्या ओपन फ्यूचर सीरीज का खिताब जीतने वाले राहुल भारद्वाज पिछले सप्ताह युगांडा इंटरनेशलन टाइटल का खिताब जीत चुके हैं.

क्वॉलिफाइंग राउंड से मुख्य दौर में जगह बनाने वाले इस 18 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए रोमांचक मुकाबला जीतने में सफल रहे.

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल भारद्वाज ने पहले गेम में अमन फरोघ संजय के सामने संघर्ष करते नजर आए. राहुल भारद्वाज पहला गेम 21-23 से हार गए. दूसरे गेम में राहुल भारद्वाज ने जोरदार वापसी की और अपने प्रतिद्वंदी को टिकने नहीं दिया.

अंतिम दोनों गेम्स में राहुल भारद्वाज ने जोरदार प्रदर्शन किया और विरोधी खिलाड़ी को दांत खट्टे कर दिए. राहुल ने दूसरा गेम 21-18 से अपने नाम किया. वहीं राहुल ने तीसरा गेम भी 21-18 से जीता.

राहुल भारद्वाज साल 2017 में उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने बैडमिंटन सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के दौरान दुनिया के 19 नंबर के खिलाड़ी आरएमवी गुरुदत्तसाईदत्त को दूसरे राउंड में मात दी. 1 घंटे 10 मिनट चले इस मुकाबले में राहुल भारद्वाज ने अपने से 10 साल बड़े गुरुसाईदत्त को परास्त किया था.

Black Day of Cricket: आज है क्रिकेट का ब्लैक डे, पाकिस्तान में आतंकवादियों ने बरसाई थीं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर गोलियां

Vijay Shankar Stunning Catch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय शंकर ने उस्मान ख्वाजा का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखिए वीडियो

Tags

Advertisement