Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Kenny Omega WWE Offer: रेसलर कैनी ओमेगा ने किया डब्लूडब्लूई के ऑफर का खुलासा

Kenny Omega WWE Offer: रेसलर कैनी ओमेगा ने किया डब्लूडब्लूई के ऑफर का खुलासा

Kenny Omega WWE Offer: प्रो रेसलिंग के एक दिग्गज रेसलर कैनी ओमेगा (Kenny Omega) ने AEW (Kenny Omega) का दामन थाम लिया है. जिसे लेकर फैन्स के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Advertisement
Kenny Omega WWE Offer
  • February 11, 2019 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Kenny Omega WWE Offer: रेसलर कैनी ओमेगा (Kenny Omega) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. फेमस रेसलर कैनी ओमेगा इस समय फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि कैनी ओमेगा ने AEW (All Elite Wrestling) का हाथ थाम लिया है. जिसके बाद उनके फैन्स उन्हें लेकर विभिन्न-विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. और उनके फैन्स इसके पीछे की वजह भी जानना चाह रहे हैं. बता दें कि हाल ही में क्रिस जैरिको (Chris Jericho) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) जैसे दिग्गज रेसलरों को WWE छोड़कर AEW में शामिल हुए अधिक समय नहीं बिता है. ऐसे में प्रो रेसलिंग के एक और रेसलर कैनी ओमेगा ने AEW का दामन थाम लिया है. 

रिंग्सडेन्यूज़ और फाइटफुल डॉट कॉम पर कैनी ओमेगा ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि डब्लूडब्लूई की ओर से दिए गए प्रस्ताव की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उनका कॉन्ट्रैक्ट बेहद अच्छा था. उसमें वह सब कुछ था जो मुझे चाहिए था लेकिन उनका मन नहीं बदला. न्यू जापान प्रो रेसलिंग के साथ ओमेगा का अनुबंध जनवरी 2019 के अंत में समाप्त हो गया. कैनी ओमेगा ने कहा कि WWE का प्रस्ताव निश्चित रूप से शानदार था. उनका कहा कि कंपनी मुझे कॉन्ट्रैक्ट देते हुए बेहद पेशेवर और विनम्र थी. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनका डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ उनका अनुभव अलग था.

WWE से शानदार कॉन्ट्रैक्ट ऑफस मिलने के बाद भी कैनी ओमेगा ने AEW का दामन थाम लिया है. ओमेगा ने AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) के साथ 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

Team India ICC World Cup Squad: वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी जा चुकी है टीम इंडिया ! चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दिया संकेत

Yuvraj Singh Controversial Out: जब कूल्हे पर बॉल लगने के कारण अंपायर डेरेल हार्पर ने युवराज सिंह को आउट देकर कहा था- और खाओ गुलाब जामुन

https://youtu.be/P-RZQxAA2pQ

Tags

Advertisement