Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Kedar Jadhav: माही के साथी ने क्रिकेट से लिया संयास, उन्हीं के अंदाज को अपने हुए किया ऐलान

Kedar Jadhav: माही के साथी ने क्रिकेट से लिया संयास, उन्हीं के अंदाज को अपने हुए किया ऐलान

Kedar Jadhav: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है.इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. धोनी के साथी जाधव (Kedar Jadhav) उन्हीं के अंदाज में पोस्ट किया है और संन्यास के बारे सभी को […]

Advertisement
Kedar Jadhav: Mahi's partner retired from cricket, declared his style as his own
  • June 3, 2024 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Kedar Jadhav: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है.इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. धोनी के साथी जाधव (Kedar Jadhav) उन्हीं के अंदाज में पोस्ट किया है और संन्यास के बारे सभी को बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि 1500 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सेवानिवृत्त मान लें. केदार ने कहा कि मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. ” आपको बता दें कि धोनी ने 5 अगस्त 2020 को अपने संयास की घोषणा की थी, माही ने जो पोस्ट शेयर की थी उस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि “शुक्रिया इस सफर में इतना प्यार देने के लिए, 1929 से मुझे रिटार्ड समझिए.” इसी तरह केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने माही के इसी अंदाज को अपनाते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मट से अपने संयास लेने की पोस्ट शेयर की है.

73 वनडे खेल चुके है जाधव

अगर हम जाधव (Kedar Jadhav) के बारे में बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी मैच 8 फरवरी को 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.केदार जाधव ने साल 2014 में ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. केदार जाधव ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 73 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1389 रन बनाए हैं . वनडे करियर में जाधव ने 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुल 27 विकेट भी लिए हैं.

केदार हैं धोनी के अच्छे दोस्त

अगर हम जाधव (Kedar Jadhav) आईपीएल की बात करें तो जाधव चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते रहे हैं. केदार जाधव ने आईपीएल में कुल 95 मैचों खेले हैं और कुल 1196 रन बनाने में सफलाता हासिल की. जाधव ने आईपीएल में कुलम 4 अर्धशतक जड़े हैं. कैप्टन कूल धोनी के साथ जाधव की अच्छी दोस्ती रही है. जिसके कारण उन्होंने संन्यास के ऐलान का उन्हीं के अंदाजा में किया है.

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान… फिर भी धोनी नहीं बन सकते हेड कोच, क्या है कारण? जानें

Advertisement