नई दिल्ली। वानखेड़े और विशाखापत्तनम मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। दोनों ही मैच में सूर्या गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। अब विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सूर्या की बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव करने की […]
नई दिल्ली। वानखेड़े और विशाखापत्तनम मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। दोनों ही मैच में सूर्या गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। अब विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सूर्या की बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव करने की मांग उठाई है।
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि वो सूर्यकुमार यादव को नंबर चार के बजाय नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना देखना पसंद करेंगे। नंबर 4 पर खेलने के मेरे पसंदीदा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं, जबकि सूर्यकुमार वैकल्पित हैं। बता दें कि पहले दोनों मैचों में सूर्यकुमार यादव एल्बिडब्यू आउट हुए थे।
कार्तिक ने सूर्या के बारे में आगे कहा कि जब भी आप सूर्यकुमार यादव को कम गेंद यानी 14-18 ओवर खेलने के लिए देते हैं, तो वो अपनी बल्लेबाजी का घातक रूप दिखाते हैं। इस विषय पर भारतीय टीम और कोच राहुल द्रविड़ विचार कर सकते हैं।
फाइनल मुकाबले से कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। दरअसल सूर्यकुमार यादव पिछले दो वनडे में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। इसके अलावा 50 ओवर के एकदिवसीय मैच में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। भले ही सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट के नंबर-1 खिलाड़ी हों लेकिन वनडे में इनका बल्ला खामोश ही रहा है। ऐसे में तीसरे वनडे से उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
IND vs AUS: 22 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का फाइनल, श्रृंखला जीतने पर रहेंगी निगाहें
IND vs AUS: तीसरे वनडे में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान रोहित, ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर