नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमें तैयार करेगी।
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है। जिसके कारण टीम इंडिया अभी से तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच कपिन देव ने एक बयान दिया है, जिसनें सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, ‘ जब टीम में लगातार बदलाव करते हैं तो ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों को देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता है। मुझे बाहर से देखने में जो पता चल रहा है उसके हिसाब से भविष्य में भारत के लिए टी-20, वनडे और टेस्ट की अलग-अलग टीमें तैयार हो रही हैं। इस कारण भारत के पास खिलाड़ियों का पूल बड़ा हो सकता है। ‘
कपिल देव ने आगे बताया कि, ‘ प्लेइंग-11 में कई फेरबदल किया जा सकता है, लेकिन जब पिछले मैच के ‘ मैन ऑफ मैच ‘ खिलाड़ी को मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है तो चीजें समझ से बाहर आती हैं। ‘ सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में शानदार शतक लगाया था लेकिन इसके बावजूद उनको वनडे सीरीज के दो मैचों से बाहर रखा गया। ऐसा ही बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप के साथ किया गया था।
Hockey World Cup: भारत का सपना टूटा, क्रिकेट के बाद हॉकी में भी न्यूजीलैंड बन रहा बड़ा दुश्मन
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…