नई दिल्लीः 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा कि कभी-कभी ज्यादा पैसे होने से घमंड भी आ जाता है। अभी के खिलाड़ी पैसों के घमंड में पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेने नहीं जाते हैं और बार-बार एक ही गलती को दोहराते हैं। जबकि खेल में हमेशा सुधार करते रहना चाहिए।
क्या कहा कपिल देव ने इंटरव्यू के दौरान
‘द वीक’ को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा कि अभी के खिलाड़ी पैसों के घमंड में पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेने नहीं जाते हैं। पहले और आज के क्रिकेटर में बहुत फर्क है। अभी भी बहुत सारे क्रिकेटर हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सुनील गावस्कर से बात क्यों नहीं करते, जिसने क्रिकेट के 50 सीजन देखे हो लेकिन उनहे लगता है कि हम सब कुछ जानते हैं। उन्होंने कहा कि कि बहुत सारे क्रिकेटर हैं जिन्हें मदद की जरूरत है।
कपिल देव की कप्तानी में भारत जीता था पहला वर्ल्ड कप
कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने वेस्टइंडीज को फाइनल में 43 रनों से मात दी थी। यह मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था। वहीं विंडीज टीम इससे पहले 1975 और 1979 में विश्वकप जीत चुकी थी और फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत का दावेदार माना जा रहा था।
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…