IND VS AUS : कंगारू टीम की हालत खराब, कप्तान सहित कई खिलड़ी स्वदेश लौटे

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रन से जीता था. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता था. कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही […]

Advertisement
IND VS AUS : कंगारू टीम की हालत खराब, कप्तान सहित कई खिलड़ी स्वदेश लौटे

Vivek Kumar Roy

  • February 21, 2023 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रन से जीता था. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता था.

कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों से स्वदेश लौट गए है. पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई और खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो रहे है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले से ही पीछे चल रही है ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किल बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है. हेलजवुड के बाद मैट रेनशॉ और एश्टन एगर को भी स्वदेश भेजा जा सकता है. क्योंकि दोनों खिलाड़ी का प्लेइंग-11 में शामिल होने के चांस काफी कम है.

1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस स्वदेश लौट गए है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वह 1 मार्च से इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वापस हो सकते है. मैट रेनशॉ, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर के अलावा डेविड वॉर्नर को लेकर भी संकट है. डेविड वॉर्नर को दूसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी. अगर वह तीसरे मैच से पहले फीट नहीं होते तो उनकी जगह किसी और मौका दिया जा सकता है.

कंगारू टीम के 5 खिलाड़ी वापस स्वदेश लौटने की कतार में है. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी बड़े-बड़े दावा कर रही थी कि टीम 4-0 से सीरीज चीतेगी. लेकिन सीरीज की नतीजा कुछ और ही है. कंगारू टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने भी कहा था कि हम भारत के पिच को ठीक से समझ नहीं पाए. हमारी रणनीति फ्लॉप हो गई. कोच मैक्डोनाल्ड ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में हमारी रणनीति पहले 2 टेस्ट मैचों से अलग रहेगी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement